
01 अप्रैल 1962 को चन्द्रपुरा (शिवपुर) जिला होशंगाबाद में जन्में श्री सुभाष यादव 'भारती' डाक विभाग में कार्यरत हैं। आपकी कविताओं में व्यंग्य का पुट रहता है। सुभाष यादव हास्य-व्यंग्य कविताएँ, क्षणिकाएँ, मुक्तक, गीत आदि लिखते हैं। संगीत, चित्रकारी एवं अध्ययन में आपकी गहरी रुचि है। देश भर की पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाओं का अनवरत प्रकाशन होता रहता है।
प्रकाशित पुस्तक-
* कुछ तो ईमान धरम रखो संस्मरण
सम्पर्क सूत्र—
एल.आई.जी.—बी 223
* कुछ तो ईमान धरम रखो संस्मरण
सम्पर्क सूत्र—
एल.आई.जी.—बी 223
हाउसिंग बोर्ड कालोनी
होशंगाबाद म.प्र. 461001
होशंगाबाद म.प्र. 461001
दूरभाष— 07574-257099
e-mail : subhashpnt@yahoo.co.in